अब अगर आप ये सोच कर परेशान हैं कि सनी आखिर भोजपुरी क्यों सीख रही हैं? कहीं वह भोजपुरी फिल्मों में एंट्री तो नहीं ले रहीं? तो बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है।
सनी लियोनी किसी भोजपुरी फिल्म नहीं बल्कि अपनी आने वाली फिल्म ‘कोका कोला’ के लिए इस तरह की तैयारी कर रही हैं। सनी की ये फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है।
Sunny Leone wrote “When you are so much into the character!! ? #SunnyLeone #MethodActing #kokaKola #UP #BihariDialect”
सनी ने लिखा, ‘जब आप जिंदगी में कुछ नया करना चाहते हैं तो आगे बढ़िए। कोशिश कीजिए। शायद आप कामयाब हों या शायद फेल हो जाएं। लेकिन कम से कम आपने कोशिश की। हमारे नए और क्रिएटिव वेंचर के लिए चीयर्स। यह शानदार होने वाला है। शुरुआत जल्द होगी।’