नेहा मलिक अपनी सिजलिंग फोटोज से फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं नेहा मलिक कई पंजाबी म्यूजिक वीडियो (Punjabi Music Video) का भी हिस्सा रह चुकी हैं. उनके दो गाने ‘धूप में ना चल’ और ‘सखियां’ हिट्स हैं. (Images credit- @Neha Malik Instagram) नेहा मलिक मध्य प्रदेश के हरदा से ताल्लकु रखती हैं. वो 31 मई, 1990 को जन्मी थीं. उन्होंने 2012 से मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था. वो अपनी ग्लैमरस अदाओं से लोगों को दिवाना बना देती हैं. (Images credit- @Neha Malik Instagram) आपको बता दें कि नेहा मलिक को नेम और फेम बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) से मिला था. इसके बाद वो उस समय चर्चा में आ गई थीं, जब भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) ‘तेरे मेरे दरमियां’ (Tere mere Darmiyan) में काम किया. (Images credit- @Neha Malik Instagram) फैंस इनके लुक को किलर लुक बता रहे हैं. एक्ट्रेस की तस्वीरों ने फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी है. इनके इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. (Images credit- @Neha Malik Instagram) इसके अलावा नेहा मलिक दूसरी पोस्ट को भी महज एक घंटे में ही 11 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. उनकी पोस्ट को लोग खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं और फैंस इनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं. (Images credit- @Neha Malik Instagram) नेहा मलिक ने खुद अपने इंस्टाग्राम (Neha Malik instagram) अकाउंट पर फोटोज को शेयर किया है, जिसमें उन्हें ब्लैक कलर की ट्रांसपेरेंट मिनी स्कर्ट में देखा जा सकता है और साथ में वो चलती बोट में हैट लगाए हुए शानदार पोज दे रही हैं. (Images credit- @Neha Malik Instagram) नेहा मलिक की इन तस्वीरों (Neha Malik Bold look) को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स का जी मचल उठा है. वो उनकी तारीफ में जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. बहुतों के पास तो उनकी तारीफ कहने के लिए शब्द ही नहीं बचे हैं. वो हार्ट और फायर वाली इमोजी शेयर कर रहे हैं. (Images credit- @Neha Malik Instagram) नेहा ने ट्रांसपेरेंट स्कर्ट में दो पोस्ट में तस्वीरें शेयर की है. एक में उन्हें खड़े होकर पोज देते हुए देखा जा सकता है और दूसरी पोस्ट्स में उन्हें लेट कर पोज देते हुए देखा जा सकता है. एक पोस्ट को शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा, ‘हाइ टाइब्स और गुड वाइब्स’. (Images credit- @Neha Malik Instagram) इसके साथ ही एक्ट्रेस ने दूसरी पोस्ट को शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘लविंग द सी.’ उनकी फोटोज पर एक यूजर ने लिखा, ‘आप पानी की देवी लग रही हो.’ खबर लिखे जाने तक उनकी इस पोस्ट को महज कुछ ही घंटों में 18 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. (Images credit- @Neha Malik Instagram)