श्वेता शॉर्ट फिल्मों में भी काम करती हैं भोजपुरी सिनेमा में समर सिंह (Samar Singh), रितेश पांडे (Ritesh pandey) और नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) जैसे एक्टर्स संग काम कर चुकीं एक्ट्रेस श्वेता महारा (Shweta Mahara) इन दिनों अपकमिंग प्रोजेक्ट के सिलसिले में वाराणसी में हैं और इस मौके पर उन्होंने अपनी ग्लैमरस फोटोज (Shweta Mahara glamorous photos) शेयर की है. (Images Credit- @Shweta mahara instagram) एक्ट्रेस श्वेता महारा (Shweta Mahara) ने खुद के इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर की है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो ट्रांसपेरेंट ड्रेस में नजर आ रही हैं. इसमें वो बेहद ही ग्लैमरस दिखाई दे रही हैं. (Images Credit- @Shweta mahara instagram) श्वेता महारा ने फोटोज को शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘शूटिंग मोड ऑन, बनारस कॉलिंग’. इनकी तस्वीरों को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है और लोग कमेंट्स में उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. (Images Credit- @Shweta mahara instagram) श्वेता महारा की फोटोज पर एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत ही ब्यूटीफुल गर्ल’. दूसरे ने लिखा, ‘गोरे-गोरे मुखड़े पर काला काला चश्मा’. तीसरे ने लिखा, ‘आपके प्यार में हूं’. इसके साथ ही एक यूजर ने लिखा, ‘आग लगा दी कुड़ी’. इसी तरह से लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. (Images Credit- @Shweta mahara instagram) एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर कर चर्चा में रहती हैं. इसके अलावा वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही हैं. (Images Credit- @Shweta mahara instagram) खबरों की और लेटेस्ट पोस्ट के अनुसार श्वेता महारा वेद शर्मा के साथ रिलेशनशिप में हैं, जिसके साथ वो अक्सर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस बर्थडे के मौके पर वेद ने उनके लिए प्यारी पोस्ट भी लिखी थी और रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर की थी. (Images Credit- @Shweta mahara instagram) श्वेता महारा के बर्थडे के मौके पर वेद शर्मा ने उन्हें अपने जीवन का स्पेशल पर्सन कहा था, जिसके बाद इनके लिंकअप की खबरें आना शुरू हो गई थीं. (Images Credit- @Shweta mahara instagram)